सरकार
की पांच खरीद एजेंसियों
और व्यापारियों ने हरियाणा की
मंडियों में कल तक
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14,95,560 टन गेहूं की
खरीद की है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों
के विभाग के प्रवक्ता ने
कहा कि अभी तक
खरीद कार्य सुगम तरीके से
चल रहा है। प्रवक्ता
ने बताया कि 3,75,769 टन गेहूं की
खरीद खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों
के विभाग ने की है।
हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन महासंघ
लि. (हाफेड) ने 4,45,959 टन गेहूं खरीदा
है। भारतीय खाद्य निगम ने 2,15,216 टन, हरियाणा
एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन ने 1,11,912 टन और हरियाणा
भंडारण निगम ने 3,46,381 टन गेहूं
खरीदा है। | Souce: MarketTimesTv More will update soon!!