सरकार ने सितंबर में क्रूड पाम ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी को 12.5 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी और रिफाइंड पाम ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी को 20 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी किया था। अन्य सभी क्रूड वनस्पति तेलों पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5 फीसदी और रिफाइंड तेलों पर 20 फीसदी बनी हुई है।
फिलहाल सभी क्रूड और रिफाइंड वनस्पति तेलों के आयात शुल्क में 7.5 फीसदी का अंतर है और SEA मांग कर रहा है कि इस अंतर को बढ़ाकर 15 फीसदी तक किया जाए ताकि घरेलू स्तर पर रिफाइंड तेलों का आयात कम हो सके।
SEA के मुताबिक मौजूदा ऑयल वर्ष 2016-17 के पहले 5 महीने यानि नवंबर 2016 से मार्च 2017 के दौरान देश में आरबीडी पामोलीन का आयात 11.4 लाख टन दर्ज किया गया है जो कुल पाम ऑयल आयात का करीब 32 फीसदी है। इंडस्ट्री का कहना है कि आ वाले दिनों में आरबीडी पामोलीन आयात के आयात का ट्रेंड बढ़ सकता है ऐसे में क्रूड और रिफाइंड वनस्पति तेलों के आयात शुल्क का अंतर बढ़ाना जरूरी है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!





