महाराष्ट्र कृषि विभाग की ओर से जारी 2016-17 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक इस साल राज्य में कपास उत्पादन 102.32 लाख गांठ (170 किलो) होने का अनुमान है जो अबतक का सबसे अधिक उत्पादन होगा। वहीं गुजरात कृषि विभाग के तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक इस साल उत्पादन 80 लाख गांठ ही हुआ है।
महाराष्ट्र कृषि विभाग ने फरवरी में जब दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया था तो राज्य में सिर्फ 71.73 लाख गांठ कपास उत्पादन का आंकड़ा ही जारी किया था लेकिन तीसरे अग्रिम अनुमान में इसमें 30 लाख गांठ से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!