पिछले साल सरसों उत्पादक क्षेत्रों में कुछएक जगहों पर खराब मौसम की वजह से सरसों की क्वॉलिटी प्रभावित हुई थी जिस वजह से सैंपलिंग को जरूरी किया गया था लेकिन इस साल मौसम सरसों की फसल के अनुकूल रहा है जिस वजह से क्वॉलिटी काफी बेहतर आ रही है और इसे देखते हुए एक्सचेंज ने सैंपलिंग और टेस्टिंग की शर्त को हटाया है। सर्कुलर के मुताबिक NCDEX ने सरसों के कारोबारियों से मिली फीडबैक के आधार पर ही इस शर्त को हटाया है।
देश में इस साल सरसों की पैदावार में जोरदार इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है ऐसे में एक्सचेंज भी मौका देखते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर सरसों के कारोबार की भागीदारी बढ़ाना चाहता है। सरसों कारोबारियों को एक्सचेंज के गोदामों में डिलिवरी देते समय कम से कम परेशानी हो इसके लिए एक्सचेंज ने नियम बदला है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!