सरकार चाहती है कि GST से संबधित विधेयक इसी हफ्ते यानि 30 मार्च को पारित हो जाए, इसके बाद बिल को राज्यसभा में भेजा जाएगा और संशोधन को राज्यसभा से लोकसभा में लाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।
हालांकि सरकार ने इस बिल को मनी बिल के तौर पर पेश किया है और राज्यसभा से इसको पास कराने की जरूरत नहीं होगी लेकिन फिर से संसद सदस्य दोनो सदनों में इसपर चर्चा चाहते हैं। सरकार की पूरी कोशिश है कि 12 अप्रैल को बजट सत्र खत्म होने से पहले GST बिल की पूरी संसदीय प्रक्रिया खत्म कर दी जाए ताकी पहली जुलाई से इस बिल को आसानी से देशभर में लागू किया जा सके।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!