के एस पन्नु के मुताबिक राज्य में किसानों को राहत देने के लिए आलू पर मार्केटिंग फीस को 2 फीसदी से घटाकर 0.25 फीसदी कर दिया गया है साथ में आढ़तिया फीस को 5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी किया गया है।
इसके अलावा स्कूलों को अपनी मिडडे मील योजना के लिए आलू सीधे किसानों से खरीदने के लिए कहा गया है साथ में सरकारी अस्पतालों को भी इसी तरह का निर्देश है। मार्कफेड को निर्देश है की आलू एक्सपोर्ट वह सीधे किसानों से इसकी खरीद करें।
के एस पन्नु के मुताबिक इस साल राज्य आलू का उत्पादन करीब 25 लाख टन होने का अनुमान है जिसमें से करीब 8 लाख टन आलू पहले ही मार्केट में आ चुका है।
हाल के दिनों में पंजाब में आलू की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। राज्य की अमृतसर मंडी में 20 फरवरी से लगातार आलू का औसत भाव 1.5 रुपये प्रति किलो बना हुआ है। न्यूनतम भाव 1 रुपये और अधिकतम भाव 2 रुपये प्रति किलो है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!