रिपोर्ट के मुताबिक 2016-17 के दौरान देश में भले ही उत्पादकता अच्छी हो लेकिन कैस्टरसीड का रकबा कम होने की वजह से इसके उत्पादन में भारी गिरावट का अनुमान है। वही जानकारों की माने तो आने वाले समय में केस्टर की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है
इस
साल
गुजरात
में
उत्पादन
27 फीसदी
घटकर
8.61 लाख
टन,
राजस्थान
में
16 फीसदी
घटकर
1.23 लाख
टन,
आंध्र-तेलंगाना में 19 फीसदी घटकर 64,000 टन और अन्य राज्यों में 21 फीसदी घटकर 19,000 टन उत्पादन का अनुमान है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!