सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने जो प्रस्ताव तैयार किया है उसके तहत 14 लाख रुपये की सालाना कमाई वाले लोग अगर 18 लाख रुपये का होमलोन लेते हैं तो उनको ब्याज में करीब 3 फीसदी की छूट मिल सकती है। इसी तरह 8 लाख रुपये की सालाना कमाई वाले लोग अगर 12 लाख रुपये का होमलोन लेते हैं तो उनको ब्याज में करीब 4 फीसदी की छूट मिल सकती है।
सामान्य तौर पर होमलोन पर 9-10 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है और ऐसे में अगर 3-4 फीसदी की सब्सिडी मिलती है तो इससे घर खरीदने वालों को बड़ी राहत होगी। इतना ही नहीं घर बनाने वाली रियल एस्टेट कंपनियों ने बड़ी मात्रा में घर बनाए हुए हैं लेकिन महंगे लोन की वजह से उनके घर बिक नही रहे हैं लेकिन सरकार की इस योजना से ऐसी कंपनियों के घर भी जल्दी बिक सकेंगे।
Source:MarketTimesTv
More will update soon!!