सुरेश अग्रवाल के मुताबिक दालों पर आयात शुल्क लगाने के बजाय कई राज्यों में जो स्टॉक लिमिट लगी हुई है उसे हटाया जाना ज्यादा बेहतर कदम हो सकता है, स्टॉक लिमिट हटने से व्यापारी ज्यादा दलहन का स्टॉक कर सकेंगे जिससे किसानों को दलहन का अच्छा भाव मिल सकता है।
एसोसिएशन ने सरकार से दालों का निर्यात खोलने की इजाजत भी मांगी है। सुरेश अग्रवाल के मुताबिक इस साल देश में दलहन का अच्छा उत्पादन हुआ है साथ में विदेशों में भी अच्छा उत्पादन है ऐसे में देश के किसानों को दलहन का जायज भाव दिलाने के लिए दालों का निर्यात खोलने का निवेदन किया जा रहा है। साल 2006 से दलहन निर्यात पर रोक लगी हुई है। हालांकि कुछ चुनिंदा दलहन के सीमित मात्रा में निर्यात की इजाजत अभी है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!