OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

Thursday, March 2, 2017

कमोडिटी बाजार : बेसमेटल : चीन ने एल्यूमीनियम और स्टील उत्पादन पर रोक लगाई






बेस मेटल्स के सबसे बड़े कंज्यूमर और दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने अपने यहां प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। देश के बिजनेस चैनलों पर चल रही खबर के मुताबिक चीन ने एल्यूमीनियम और स्टील के उत्पादन पर रोक लगा दी है। बुधवार को यह खबर आ रही थी कि चीन एल्यूमीनियम और स्टील उत्पादन में कटौती कर सकता है लेकिन अब यह खबर आई है की चीन ने बड़ा कदम उठाते हुए इन दोनो कमोडिटीज का उत्पादन रोक ही दिया है।



दुनियाभर में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होने की वजह से चीन में बेस मेटल्स की खपत में भी ज्यादा होती है और वह बेस मेटल्स का सबसे बड़ा कंज्यूमर है, ऐसे में स्टील और एल्यूमीनियम के उत्पादन पर रोक से चीन में इन मेटल्स की सप्लाई प्रभावित हो सकती है जिससे इनकी कीमतों में जोरदार इजाफा हो सकता है। 



 Technical Levels for Aluminum

Support 126.00 and Resistance at 130.50 

Three consecutive closes + weekly close above 130.50 will take it to 135—140++ mark, Else could touch its support level of 126.00

Fresh selling can be initiated below 126.00



Source: MarketTimesTv





More will update soon!!