फरवरी में थोक महंगाई में बढ़ौतरी देखने को मिली है और ये अपने लगभग 39 महीनें के शिखर पर पहुंच गई है। फरवरी में थोक महंगाई दर 6.55 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है जबकि जनवरी में थोक महंगाई दर 5.25 फीसदी के स्तर पर रही थी। वहीं, दिसंबर की थोक महंगाई दर 3.68 फीसदी से संशोधित होकर 3.39 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर फरवरी में खाने-पीने की चीजों खासकर चावल, फ्रूट्स, दालों की महंगाई दर -56 फीसदी से बढ़कर 2.69 फीसदी हो गई है। वहीं माह दर माह आधार पर ईंधन की महांगाई दर -18.14 फीसदी के मुकाबले 21.02 फीसदी रही है।
महीने दर महीने आधार पर फरवरी में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर भी बढ़ी है। महीने दर महीने आधार पर फरवरी में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 1.27 फीसदी से बढ़कर 5 फीसदी रही है। वहीं महीने दर महीने आधार पर फरवरी में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर घटी है। महीने दर महीने आधार पर फरवरी में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 3.99 फीसदी से घटकर 3.66 फीसदी हो गई है। जबकि महीने दर महीने आधार पर फरवरी में कोर महंगाई की दर 2.7 फीसदी से गिरकर 2.4 फीसदी हो गई है।
Source: MarkettimesTv
More will update soon!!