सरकारी एजेंसियों ने सबसे अधिक मध्य प्रदेश से 6,435 टन गेहूं खरीदा है जबकि गुजरात से 135 टन की खरीद हुई है, राजस्थान में आवक अभी बहुत कम है ऐसे में पहले दिन खरीद शुरू नहीं हो सकी है। केंद्र सरकार ने इस साल गेहूं के लिए 1,625 रुपये
प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य रखा हुआ है और इसी भाव पर सरकारी एजेंसियां किसानों से गेहूं की खरीद कर रही हैं।
देश के अन्य राज्यों यानि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पहली अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी। रबी मार्केटिंग सीजन 2017-18 में सरकार ने देशभर से कुल 330 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है जबकि पिछले सीजन में सिर्फ 230 लाख टन की खरीद हो पायी थी। इस साल देश में गेहूं उत्पादन 966 लाख टन होने का अनुमान लगाया गया है जो अबतक का सबसे अधिक उत्पादन होगा।
Source:MarketTimesTv
More will update soon!!