देश
में अधिकतर मसालों का भाव निचले
स्तर पर होने की
वजह से फरवरी के
दौरान इनके एक्सपोर्ट में
जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई
है, वाणिज्य मंत्रालय की ओर से
जारी किए गए ताजा
आंकड़ों के मुताबिक फरवरी
के दौरान देश से मसालों
के एक्सपोर्ट में 21 फीसदी से ज्यादा का
उछाल देखने को मिला है।
आंकड़ों के मुताबिक बीते
फरवरी में देश से
कुल 23.49 करोड़ डॉलर के मसालों
का एक्सपोर्ट हुआ है जबकि
पिछले साल फरवरी में
सिर्फ 19.39 करोड़ डॉलर के मसालों
का एक्सपोर्ट हो पाया था।
देश से निर्यात होने वाले मसालों में सबसे अधिकलालमिर्चकाएक्सपोर्टहोताहै, इसकेअलावाजीरा, कालीमिर्च, धनियाऔरहल्दीकाज्यादाएक्सपोर्टहोताहै।