2016 की तरह 2017 में गर्मी का सीजन काफी कठिन होने जा रहा है, भारतीय मौसम विभाग यानि IMD ने अनुमान लगाया है कि 2017 की गर्मियों में देशभर में तापमान सामान्य के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस अधिक होगा। न्यूनतम, अधिकतम और सामान्य तापमान औसत के मुकाबले अधिक होने का अनुमान लगाया गया है, 2016 में भी गर्मी का मौसम काफी कठिन बीता था, 1901 के बाद 2016 सबसे गर्म साल रहा था।
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, और तेलंगाना में गर्मी की मार ज्यादा पड़ सकती है।
मौसम का आकलन करने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुख्य मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के मुताबिक मार्च से मई के दौरान देशभर में अधिकतर जगहों में बरसात होने की संभावना कम है जिस वजह से तापमान में बढ़ोतरी होगी, महेश पलावत के मुताबिक इस साल प्री मॉनसून बरसात की संभावन भी कम
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!