कच्चे तेल की कीमतों को ऊपर उठाने के लिए OPEC संगठन के साथ कुछ गैर OPEC देशों के बीच उत्पादन घटाने को लेकर एक करार हुआ है जिसके तहत रोजाना उत्पादन में करीब 18 लाख बैरल की कटौती की जाएगी। इस करार का असर हुआ भी है, OPEC संगठन ने जनवरी के दौरान अपने रोजाना उत्पादन में 8.90 लाख बैरल की कटौती भी की है जिसमें सबसे ज्यादा कटौती सऊदी अरब की तरफ से की गई है, जनवरी में सऊदी अरब ने अपना रोजाना उत्पादन 4.96 लाख बैरल घटाया है और उसका रोजाना उत्पादन घटकर 99.5 लाख बैरल हो गया है जो फरवरी 2015 के बाद सबसे कम है।
लेकिन उत्पादन घटाकर भाव को ऊपर उठाने के इस प्रयास को अमेरिका की ओर से बढ़ रहा उत्पादन कुछ हद तक बेअसर कर रहा है, कच्चे तेल का भाव लगातार 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है जिस वजह से अमेरिका में कच्चे तेल की ड्रिलिंग का काम बढ़ा है और उत्पादन में इजाफा हुआ है, जनवरी के दौरान अमेरिका का रोजाना उत्पादन 89.8 लाख बैरल तक पहुंच गया है जो करीब 9 महीने यानि अप्रैल 2016 के बाद सबसे अधिक उत्पादन है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!