डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से घबरायाअमेरिकी बाजार
डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से अमेरिकी बाजार घबरा गया है। सोमवार को करीब 100 कंपनियों ने ट्रंप की इमिग्रेशन बैन के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसी राजनीतिक टेंशन के बीच सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए।
ट्रंप के विरोध में कंपनियां
आपको बता दें कि कि 7 मुस्लिम देश के लोगों की एंट्री पर बैन लगाने के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के विरोध में अमेरिका की 97 दिग्गज कंपनियां कोर्ट चली गई। कोर्ट जाने वाली इन कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, गूगल, फेसबुक, नेटफिलिक्स जैसी दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां शामिल हैं।
कंपनियों ने ट्रंप के फैसले को उनके कारोबार के लिए घातक बताया है। बता दें कि ट्रंप ने ईरान, ईराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरियों के अमेरिका आने पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन बाद में ट्रंप के आदेश पर कोर्ट ने रोक लगा दी। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले का अमेरिका में कड़ा विरोध हो रहा है।
डाओ जोंस 19 अंक लुढ़का
सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 19.04 अंक यानी 0.09 फीसदी टूटकर 20052.42 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 4.86 अंक यानि 0.21 फीसदी घटकर 2,292.56 पर और नैस्डेक 3.21 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 5663.55 पर बंद हुआ।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!