कारोबारी सूत्रों का कहना है कि एक्सपोर्टर्स ने कपास निर्यात के लिए 75 सेंट प्रति पाउंड पर एक्सपोर्ट के ऑर्डर बुक किए थे लेकिन अब भाव बढ़कर 84 सेंट प्रति पाउंट तक पहुंच चुका है ऐसे में एक्सपोर्टर्स ने ऑर्डर कैंसिल करना शुरू कर दिए हैं।
पहली अक्टूबर से शुरू हुए कपास वर्ष 2016-17 में
अबतक देश से करीब 25 लाख गांठ कपास का निर्यात हो चुका है, और जिस तरह से कपास की कीमतों में तेजी आई है उसे देखते हुए लग रहा है कि आगे एक्सपोर्ट में ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद कम है। पिछले साल देश से करीब 69 लाख गांठ कपास का निर्यात हुआ था और इस साल सिर्फ 50 लाख गांठ का एक्सपोर्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
देश में इस साल कपास का उत्पादन पिछले साल से तो ज्यादा होने का अनुमान है लेकिन उत्पादन वैसा नहीं है जैसा 2 साल पहले
तक होता था। 2013-14 के दौरान देश में 407 लाख गांठ कपास का उत्पादन दर्ज किया गया था और 2014-15 में
यह 382 लाख गांठ हुआ था, लेकिन उसके बाद कीमतों में गिरावट आई और देश में लगातार दो साल मानसून की बरसात कम हुई, इस वजह से 2015-16 में
उत्पादन घटकर 335 लाख टन रह गया और इस साल देश में करीब 345 लाख गांठ कपास पैदा होने का अनुमान है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!