दरअसल मलेशिया में पाम ऑयल का औसत भाव 3,337 रिंगिट
प्रटि टन दर्ज किया गया है, पाम ऑयल बोर्ड ने पहले निर्धारित किया हुआ है कि भाव अगर 3,301 रिंगिट
से 3,450 रिंगिट
प्रति टन के बीच रहता है तो एक्सपोर्ट पर 8 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा, भाव अगर 3,450 रिंगिट
के ऊपर जाता है तो एक्सपोर्ट टैक्स बढ़कर 8.5 फीसदी हो जाएगा और भाव 3,151 रिंगिट
से 3,300 रिंगिट
के बीच रहता है तो एक्सपोर्ट टैक्स 7.5 फीसदी होगा।
दुनियाभर में इंडोनेशिया पाम ऑयल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है जबकि मलेशिया दूसरा बड़ा उत्पादक है, भारत में खाद्य तेल की जरूरत को पूरा करने के लिए इन दोनो देशों से बड़ी मात्रा में पाम ऑयल का आयात होता है, 2016 के दौरान मलेशिया से भारत में करीब 30 लाख टन पाम ऑयल का आयात हुआ है। देश में खाद्य तेल जरूरत को पूरा करने के लिए कुल जरूरत का करीब 60-65 फीसदी
खाद्य तेल आयात करना पड़ता है और कुल आयात होने वाले खाद्य तेल में 60-65 फीसदी
हिस्सा पाम ऑयल का ही होता है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!