2015-16 फसल वर्ष के दौरान चीन ने करीब 32 लाख टन मक्का का आयात हुआ है, यानि इस साल चीन में आयात में करीब 75 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है। चीन मक्का का बड़ा आयातक है और वहां पर अगर कम आयात होता है तो इससे वैश्विक बाजार में मक्का की कीमतों पर दबाव आ सकता है जिसका असर घेरलू मार्केट पर भी दिख सकता है।
फिलहाल लंबे समय से घरेलू बाजार में मक्का की कीमतों पर दबाव बना हुआ है, कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर इसका भाव घटकर 1,450 रुपये
प्रति क्विंटल तक आ चुका है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!