CAI ने उत्तर भारत में अहम कपास उत्पादक राज्य हरियाणा के लिए उत्पादन अनुमान में हल्की बढ़ोतरी की है और इस साल हरियाणा में 20.50 लाख
गांठ कपास पैदा होने का अनुमान लगाया है, इससे पहले पिछली रिपोर्ट में 20 लाख गांठ उत्पादन का अनुमान था।
हालांकि हरियाणा में उत्पादन अनुमान में बढ़ोतरी के साथ कर्नाटक में उत्पादन अनुमान में 50 लाख गांठ की कटौती भी की गई है और इस साल कर्नाटक में 18.50 लाख
गांठ कपास पैदा होने का अनुमान है। लेकिन CAI ने देश में कपास उत्पादन अनुमान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है और 2016-17 के दौरान देश में 341 लाख गांठ कपास पैदा होने का अनुमान रखा है।
CAI के मुताबिक मंडियों में कपास की आवक धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है और रोजाना करीब 2 लाख गांठ कपास की आवक हो रही है, पहले किसान अच्छे भाव का इंतजार कर रहे थे जिस वजह से आवक में देरी हो रही थी।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!