दलहन की कीमतों में आई गिरावट से किसानों को घाटा न हो और भविष्य में किसान दलहन की खेती से दूरी न बनाएं इसके लिए सरकारी एजेंसियों को निर्देश है वह किसानों से दलहन खरीद को अभी बंद न करें और खरीद में तेजी बनाए रखें। पिछले हफ्ते महंगाई के मुद्दे पर हुई समिति की बैठक में सरकारी एजेंसियों को यह निर्देश दे दिया गया है।
नैफेड ने अबतक जो तुअर खरीदा है उसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र से करीब 81,000 टन,
तेलंगाना से 45,000 टन और कर्नाटक से 41,500 टन की खरीद की गई है, इसके अलावा मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और गुजरात से भी खरीद हुई है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!