दरअसल इस साल देश में सरसों की बंपर बुआई हुई है साथ में अधिकतर जगहों पर मौसम भी फसल के अनुकूल रहा है, इन हालात में पैदावार में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। 3 फरवरी तक देशभर में सरसों का रकबा 70.56 लाख
हेक्टेयर दर्ज किया गया है, पिछले साल इस दौरान देश में 64.53 लाख
हेक्टेयर में ही सरसों की खेती हो पायी थी।
देश के सबसे बड़े सरसों उत्पादक राज्य राजस्थान के कृषि विभाग ने पहले ही सरसों उत्पादन को लेकर अपना अनुमान जारी कर दिया है जिसके मुताबिक इस साल वहां पर सरसों की पैदावार में 1 लाख टन से ज्यादा का इजाफा हो सकता है।
राजस्थान कृषि विभाग के सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस साल राज्य में 33.61 लाख
टन सरसों पैदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले साल राज्य में 32.51 लाख
टन सरसों का उत्पादन हुआ था।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!