एजेंसी के मुताबिक इस साल यानि 2016-17 के दौरान ब्राजील में सोयाबीन उत्पादन 1,056 लाख
टन सोयाबीन पैदा होने का अनुमान है जबकि 2015-16 के दौरान वहां पर 955 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ था। कोनाब के मुताबिक इस साल ब्राजील में सोयाबीन के रकबे में करीब 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है साथ में मौसम भी फसल के अनुकूल है जिस वजह से उत्पादन अधिक होने का अनुमान है।
कोनाब ने मक्का की पैदावार बढ़ने का अनुमान भी जारी किया है, एजेंसी के मुताबिक इस साल ब्राजील में मक्का उत्पादन 874 लाख टन तक पहुंच सकता है।
Source: MarketTimesTv
More will update soon!!