इंडोनेशिया सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फरवरी से पाम ऑयल पर एक्सपोर्ट टैक्स को बढ़ाकर 18 डॉलर प्रति टन कर दिया गया है, जनवरी तक इंडोनेशिया में पाम ऑयल पर सिर्फ 3 डॉलर प्रति टन का एक्सोपर्ट टैक्स लग रहा है।
दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में पाम ऑयल का भाव 800 डॉलर प्रति टन के ऊपर जा चुका है और इंडोनेशिया में भाव अगर 800-850 डॉलर
प्रति टन के बीच रहता है तो एक्सपोर्ट टैक्स 18 डॉलर हो जाता है। इससे पहले मलेशिया ने भी पाम ऑयल पर एक्सपोर्ट टैक्स को बढ़ाकर 7.5 फीसदी किया हुआ है।
देश में आयात होने वाले कुल वनस्पति तेल में सबसे अधिक आयात पाम ऑयल का ही होता है, देश में तेल और तिलहन इंडस्ट्री के संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि SEA के मुताबिक नवंबर में खत्म हुए ऑयल वर्ष 2015-16 के दौरान देश में कुल 145.71 लाख
टन वनस्पति तेल का आयात हुआ है जिसमें करीब 85 लाख टन अकेला पाम ऑयल ही है, यह सारा आयात इंडोनेशिया और मलेशिया से ही होता है। ऐसे में अगर विदेशी बाजार में पाम ऑयल पर टैक्स बढ़ता है तो इससे घरेलू मार्केट में कीमतों पर असर पड़ सकता है।
Source: MarketTimesTv
इंडियन मार्किट व्यू