नोटबंदी
के बाद जिन लोगों के खातों में
भारी मात्रा में पैसा जमा हुआ है और जमा
पैसा उनकी घोषित कमाई से मेल नहीं
खाता है उन सभी
लोगों को आयकर विभाग
ने नोटस भेजा है। मंगलवार को राजस्व सचिव
हंसमुख आढिया ने यह जानकारी
दी है। राजस्व सचिव के मुताबिक देशभर
में करीब 18 लाख लोगों को ई-मेल
या मोबाइल SMS के जरिए नोटिस
भेजा गया है।