नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बाजार के
इक्विटी विकल्प श्रेणी में सौदों के लेनदेन शुल्क
में 40 प्रतिशत तक रियायत देने
की अवधि तीन माह बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी
है। एनएसई के इस कदम
से इस श्रेणी में
तरलता बढ़ने की उम्मीद है।
एनएसई के जारी सर्कुलर
में यह जानकारी देते
हुए कहा गया है कि शेयर
बाजार प्रशासन ने कारोबारियों से
मिली प्रतिक्रिया के बाद यह
निर्णय लिया है। एनएसई ने जून में
इक्विटी के विकल्प कारोबारी
वर्ग में सौदों के तहत लेनदेन
शुल्क में संशोधन किया था। यह संशोधन एक
जुलाई से 30 सितंबर तक किया गया
जिसे बाद में 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया
गया और अब यह 31 मार्च तक जारी रहेगी।