राष्ट्रीय
बागवानी बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़े दर्शाते
हैं कि महाराष्ट्र के
एपीएमसी में नवंबर माह के दौरान सब्जियों
की कीमतों में भारी गिरावट आई। इसी समय सरकार ने नोटबंदी की
घोषणा की थी। राष्ट्रीय
बागवानी बोर्ड की मासिक रिपोर्ट
में उन कीमतों को
दर्शाया जाता है जिस दर
पर कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) में पंजीकृत कमीशन एजेंट सब्जियों की खरीद करते
हैं। ये एजेंट बदले
में सब्जियां खुदरा विक्रेताओं और होटल उद्योग
जैसे थोक खरीदारों को देते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र
के एपीएमसी में इस वर्ष अक्टूबर माह में पत्तागोभी की औसत दर 611 रुपए क्विंटल थी, जो नवंबर में
घटकर 575 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। इसी
प्रकार बैंगन की दर अक्टूबर में 2,663 रुपए प्रति क्विंटल थी, जो नवंबर में
घटकर 1,018 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। अक्टूबर में फूलगोभी की दर 1,316 रुपए प्रति
क्विंटल थी, जो नवंबर में
घटकर 814 रुपए प्रति क्विंटल रह गई है।
स्वाभीमानी शेतकारी संगठन के नेता और
लोकसभा सांसद राजू शेट्टी ने कीमतों में
गिरावट का कारण नोटबंदी
को बताया है।