फिलहाल विदेशी बाजार में कच्चे तेल का भाव 46 डॉलर प्रति बैरल के करीब चल रहा है। बीते कारोबारी सत्र के दौरान कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर कच्चा तेल 107 रुपये घटकर 3,196 रुपये
प्रति बैरल पर बंद हुआ है।
दरअसल OPEC संगठन के सबसे बड़े उत्पादक देश सऊदी अरब की ओर से बीते दो दिन आए बयानों से ऐसा लगने लगा है कि OPEC संगठन के बीच उत्पादन स्थिर रखने या कटौती को लेकर सहमति नहीं बनती दिख रही है।
शुक्रवार को सऊदी अरब की ओर से बयान आया कि वह सोमवार को को OPEC संगठन की गैर OPEC संगठन के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा नहीं लेगा। इसके बाद रविवार को सऊदी अरब के तेल मंत्री ने कहा कि संगठन के सदस्य अगर उत्पादन घटाने पर सहमत नहीं होते हैं तो भी 2017 में कच्चे तेल का बाजार अपने आप संतुलन में आ जाएगी। सऊदी अरब के इन बयानों से साफ लग रहा है कि वह तो उत्पादन में कटौती के पक्ष में है लेकिन संगठन के दूसरे सदस्य देश इसके पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं।