जौ की सबसे ज्यादा पैदावार राजस्थान में होती है और वहां भी बुआई पिछड़ी हुई है, कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 17 नवंबर तक 1.05 लाख हेक्टेयर में जौ की फसल दर्ज की गई है जबकि औसतन इस दौरान वहां पर करीब 1.5 लाख हेक्टेयर में खेती हो जाती है। पिछले साल इस दौरान राजस्थान में करीब 1 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी।
देश में इस साल जौ की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक गई हैं, नवंबर की शुरुआत में वायदा बाजार में जौ का भाव 1,925 रुपये
प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था जो अबतक का सबसे ज्यादा भाव है, लेकिन ज्यादा भाव के बावजूद बुआई में इजाफा नहीं हो पा रहा है।