पिछले साल भारतीय कपास का पाकिस्तान सबसे बड़ा खरीदार रहा है और उसने पिछले साल भारत से करीब 27 लाख गांठ (1 गांठ = 170 किलो) कपास का आयात किया है। इस साल भी पाकिस्तान में कपास की कम पैदावार हुई है जिस वजह से इस साल भी वहां से भारतीय कपास की मांग अच्छी रहने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन अब क्योंकि पाकिस्तान ने भारत से आयात बंद कर दिया है ऐसे में भारत से निर्यात प्रभावित हो सकता है।
पाकिस्तान का कपास उद्योग इस आयात को घाटे का सौदा मान रहा है, कपास उद्योग का मानना है कि पाकिस्तान को इस साल करीब 140 लाख गांठ कपास की जरूरत है जबकि उसका घरेलू उत्पादन सिर्फ 112 लाख गांठ ही है, ऐसे में जरूरत पूरा नहीं होने की वजह से पाकिस्तान का वस्त्र निर्यात प्रभावित होगा।
सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से कई बार भारतीय विपक्षी दलों की ओर से भी मांग उठी थी कि पाकिस्तान के साथ व्यापार को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए लेकिन केंद्र सरकार ने इस तरह का कदम नहीं उठाया था क्योंकि पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद होने की वजह से उसका कम नुकसान होता और भारत का ज्यादा।