साल 2016 में 37,146 करोड़ का निवेश
विदेशी निवेशकों ने स्टॉक मार्केट में इस साल जनवरी से अब-तक करीब 37,146 करोड़ रुपए का निवेश किया है। जबकि डेट मार्केट से 13,278 करोड़ रुपए निकाले गए। वहीं शेयर मार्केट में गिरावट होने का मुख्य कारण भी इक्विटी मार्केट से विदेशी निवेशकों का पैसा निकालना ही है। इक्विटी मार्केट से विदेशी निवेशक अपना पैसा निकालने की वजह से रुपए पर दबाव बना हुआ है।





