मार्केट टाइम्स को मिले गुजरात कृषि विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 28 नवंबर तक 1.41 लाख हेक्टेयर में जीरे की खेती दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान राज्य में सिर्फ 69,700 हेक्टेयर में जीरे की खेती हो पायी थी, यानि पिछले साल के मुकाबले इस साल राज्य में जीरे का रकबा करीब 2 गुना आगे चल रहा है। पूरे सीजन के दौरान राज्य में औसतन करीब 3.39 लाख हेक्टेयर में जीरे की खेती होती है।
जीरे की तरह धनिया की बुआई में भी बढ़ोतरी हुई है, कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 28 नवंबर तक राज्य में करीब 50,000 हेक्टेयर में धनिया की खेती दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस दौरान सिर्फ 17,700 हेक्टेयर में ही बुआई हो पायी थी यानि धनिया का रकबा पिछले साल के मुकाबले करीब 3 गुना आगे है। राज्य में पूरे सीजन के दौरान औसतन 90,000 हेक्टेयर में धनिया की खेती होती है।