FCI के मुताबिक नवंबर के पहले 15 दिन के दौरान सरकारी स्टॉक से करीब 8 लाख टन गेहूं निकला है, पहली नवंबर को दौरान सरकारी स्टॉक में 188.4 लाख
टन गेहूं दर्ज किया गया था, लेकिन अब यह घटकर 180 लाख टन तक आ गया है।
सरकार के पास जो भी गेहूं बचा हुआ है उसमें से मार्च अंत तक हर महीने करीब 20 लाख टन गेहूं सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानि PDS के लिए खर्च हो जाएगा, स्टॉक नियमों के मुताबिक पहली अप्रैल तक स्टॉक में करीब 74 लाख टन गेहूं बचा होना भी जरूरी है, यानि 16 नवंबर से लेकर 31 मार्च तक करीब 160-165 लाख
टन गेहूं या तो सरकारी कामों के लिए खप जाएगा या फिर सरकारी स्टॉक में बचा रहेगा। बाकी जो भी गेहूं बचा हुआ है उसको OMSS योजना के तहत खुले बाजार में बेचा जाएगा। फसल वर्ष 2016-17 में
अबतक इस योजना के तहत 33 लाख टन से ज्यादा से ज्यादा गेहूं बेचा जा चुका है।