फिलहाल कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर दिसंबर वायदा के लिए सरसों का भाव 4,800 रुपये
क ऊपर बना हुआ है, जानकारों के मुताबिक दिन के कारोबार में सरसों 4,860 रुपये
प्रति क्विंटल के ऊपरी स्तर तक पहुंच सकती है।
विदेशी बाजार में सरसों का भाव बढ़ने की वजह इसकी मजबूत मांग को माना जा रहा है। कनाडा की अनाज कंपनी G3 के मुताबिक कनोला सरसों की क्रशिंग मांग मजबूत मानी जा रही है साथ में एक्सपोर्ट मांग भी अच्छी है। कनाडा की ऑयलसीड प्रोसेसर्स एसोसिएशन के मुताबिक मौजूदा सीजन के दौरान कनोला की क्रशिंग मांग 28.6 लाख टन है जबकि पिछले सीजन में यह 24.9 लाख टन थी।