कमोडिटी
एक्सचेंज NCDEX ने अपने प्लेटफॉर्म
पर मक्का का डिलिवरी आधारित
कारोबार बढ़ाने के लिए मक्का
के क्वॉलिटी नियमों में कुछ ढील दी है जिससे
एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर
ज्यादा मात्रा में डिलिवरी आधारित कारोबार हो सके। एक्सचेंज
के प्लेटफॉर्म पर अब कुछ
हल्की क्वॉलिटी का मक्का भी
मान्य होगा।
एक्सचेंज की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक मार्च 2017 और इससे आगे लॉन्च होने वाले वायदा सौदों के तहत एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर आने वाले मक्का के लिए फंगस और मोल्ड के क्वॉलिटी नियम में ढील दी गई है, अब एक्सचेंज के गोदामों में वह मक्का भी आ सकेगा जिसमें अधिकतम एक फीसदी फंगस या मोल्ड होगा, अबतक सिर्फ उसी मक्का को लिया जाता रहा है जिसमें जरा भी फंगस या मोल्ड न हो। एक्सचेंज के मुताबिक हाजिर बाजार में आने वाले मक्का की क्वॉलिटी को देखते हुए मक्का के कॉन्ट्रेक्ट स्पेसिफिकेशन में बदलाव किया गया है। एक्सचेंज के मुताबिक मार्च 2017 का वायदा सौदा पहली नवंबर से शुरू हो जाएगा और इसमें नए कॉट्रेक्ट सपेशिफिकेशन के तहत कारोबार होगा।