मध्य प्रदेश आनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाल दास ने मार्केट टाइम्स को बताया कि स्टॉक लिमिट हटाने पर अभी तो कोई फैसला नहीं हुई है लेकिन इसे हटाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।
विदिशा में दाल कारोबारी समीर भार्गव के मुताबिक सरकार के साथ दाल कारोबारियों की जो बैठक हुई है उसमें मौखिक रूप से सरकार की ओर से दलहन पर स्टॉक लिमिट हटाने पर फैसला हो चुका है लेकिन अभी तक इसको लेकर अधिसूचना जारी नहीं हुई है, समीर भार्गव के मुताबिक जल्दी ही सरकार की ओर से स्टॉक लिमिट हटाने को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है।
गौरतलब है कि पिछले साल देश में जब दालों के दाम आसमान पर पहुंच गए थे तो सभी राज्यों की तरह मध्य प्रदेश ने भी राज्य के दाल कारोबारियों पर स्टॉक लिमिट लगा दी थी जिसके बाद राज्य के कारोबारी सरकार की ओर से तय की गई लिमिट से ज्यादा दाल का स्टॉक नहीं रख सकते हैं। इस साल खरीफ सीजन के दौरान देश में क्योंकि रिकॉर्ड दलहन की पैदावार का अनुमान लगाया जा रहा है ऐसे में देशभर में मध्य प्रदेश की ओर से दाल कारोबारियों पर से स्टॉक लिमिट हटाने की पहल हो सकती है। मध्य प्रदेश के बाद दूसरे राज्य भी स्टॉक लिमिट हटाने पर फैसला ले सकते हैं।