लंबे समय से दबाव में चल रहे देश के ऑयलमील निर्यात बाजार को सितंबर के दौरान कुछ राहत मिली है। देश में तेल तिलहन इंडस्ट्री के संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि SEA की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सरसों खल और कैस्टर खल के निर्यात में हुई बढ़ोतरी की वजह से अगस्त के मुकाबले सितंबर में कुल ऑयलमील निर्यात करीब 61 फीसदी बढ़ा है।
SEA के मुताबिक अगस्त के मुकाबले सितंबर में सरसों खल के निर्यात में करीब 24 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है जबकि कैस्टर खल का निर्यात करीब 108 फीसदी बढ़ा है। सितंबर में देश से 40,095 टन सरसों खल और 42,269 टन कैस्टर खल का निर्यात हुआ है जबकि अगस्त के दौरान देश से 32,371 टन सरसों खल और 20,301 टन कैस्टर खल का निर्यात हो पाया था।
हालांकि निर्यात आंकड़ों की तुलना पिछल साल की समान अवधि से की जाए तो सरसों खल के निर्यात में गिरावट देखने को मिली है, पिछले साल सितंबर के दौरान देश से 60,211 टन सरसों खल का निर्यात हुआ था। SEA के मुताबिक वित्तवर्ष 2016-17 की पहली छमाही यानि अप्रैल से सितंबर के दौरान देश से कुल 4,21,711 टन ऑयलमील का निर्यात हो पाया है जबकि पिछले साल इस दौरान देश से 7,49,397 टन ऑयलमील का निर्यात हुआ था।





