दुनियाभर में चीनी के सबसे बड़े उत्पादक देश ब्राजील से इस साल चीनी के निर्यात में इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है, अमेरिकी कृषि विभाग यानि USDA के ब्राजील स्थित ब्यूरो के मुताबिक 2016-17 (मार्च से अप्रैल) के दौरान ब्राजील का चीनी निर्यात 271.2 लाख टन तक पहुंच सकता है जो अबतक का दूसरा सबसे अधिक निर्यात होगा। इससे पहले USDA ने ब्राजील से 263.2 लाख टन चीनी निर्यात का अनुमान जारी किया था।
ब्राजील में चीनी का उत्पादन बढ़ने से अगर निर्यात में इजाफा होता है तो इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी की कीमतों पर दबाव आ सकता है जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ सकता है। भारत में इस साल चीनी की कम पैदावार का अनुमान है जिस वजह से सप्लाई सीमित होने की वजह से भाव में उठाव की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि देश में सरकार ने चीनी की कीमतों को काबू में करने के लिए कई कदम उठाए हैं, पहले चीनी पर निर्यात शुल्क लगाया गया और बाद में चीनी मिलों पर स्टॉक लिमिट लगाई गई है, इस वजह से घरेलू बाजार में चीनी की कीमतों पर कुछ लगाम लगी है। ऐसे में अगर ब्राजील से निर्यात बढ़ता है और उसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर दिखता है तो घरेलू बाजार में भी कीमतों पर दबाव आ सकता है।





