दुनियाभर में पाम ऑयल के दूसरे बड़े उत्पादक देश मलेशिया में सितंबर के दौरान पाम ऑयल के निर्यात में भारी गिरावट देखने को मिली है। मलेशिया पाम ऑयल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के मुकाबले सितंबर के दौराव वहां से पाम ऑयल का निर्यात 20 फीसदी से ज्यादा घटा है।
सितंबर के दौरान मलेशिया में पाम ऑयल निर्यात घटने के साथ उत्पादन में भी कुछ रिकवरी आई है, आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के दौरान 17,15,125 टन पाम ऑयल का उत्पादन दर्ज किया गया है जबकि अगस्त के दौरान वहां पर 17,01,831 टन पाम ऑयल का उत्पादन हुआ था। हालांकि उत्पादन की तुलना अगर सितंबर 2015 से की जाए तो उत्पादन कम है, पिछले साल सितंबर में 19,59,064 टन क्रूड पाम ऑयल का उत्पादन हुआ था।
उत्पादन में हुई रिकवरी और कम निर्यात की वजह से मलेशिया में पाम ऑयल के स्टॉक में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के दौरान कुल स्टॉक 15,47,173 टन दर्ज किया गया है जिसमें 8,93,187 टन क्रूड पाम ऑयल है और 6,53,986 टन प्रोसेस्ड पाम ऑयल है। अगस्त के दौरान स्टॉक 14,64,106 टन दर्ज किया गया था। हालांकि पिछले साल सितंबर के दौरान वहां पर स्टॉक 26,41,292 टन दर्ज किया गया था। 





