दुनियाभर में चीनी के तीसरे बड़े निर्यातक देश ऑस्ट्रेलिया से इस साल चीनी का निर्यात 10 साल के ऊपरी स्तर तक पहुंचने का अनुमान है, यह कहना है अमेरिकी कृषि विभाग यानि USDA के सिडनी स्थित ब्यूरो का।
USDA ब्यूरो के मुताबिक इस साल ऑस्ट्रेलिया में चीनी की पैदावार करीब 51 लाख टन होने की उम्मीद है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छा भाव होने की वजह से निर्यात को प्रोत्साहन मिल सकता है। इससे पहले USDA ने ऑस्ट्रेलिया में 2016-17 के दौरान 50 लाख टन चीनी पैदा होने का अनुमान जारी किया था।
USDA ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा चीनी के सबसे बड़े निर्यातक ब्राजील से भी इस साल चीनी का निर्यात 271 लाख टन से ज्यादा होने का अनुमान लगाया है जो अबतक का दूसरा सबसे अधिक निर्यात होगा। ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया से चीनी निर्यात बढ़ने की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी की कीमतों में गिरावट आ सकती है जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ सकता है।





