अगले हफ्ते अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले से पहले निवेशक सोने में बिकवाली बढ़ा रहे हैं जिस वजह से सोने की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। कॉमेक्स पर सोना 12 दिन के निचले स्तर तक लुढ़क चुका है, फिलहाल भाव 1,323 डॉलर प्रति औंस के करीब है जो 2 सितंबर के बाद सबसे कम भाव है।
दरअसल अगले हफ्ते अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों पर फैसला लेने जा रहा है और ब्याज दरों पर फैसले से पहले निवेशक सोने में बिकवाली कर रहे हैं। दुनियाभर में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडिड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट ने इस हफ्ते 4 टन से ज्यादा सोने की बिकवाली की है और उसके भंडार में अब 935.49 टन सोना बचा हुआ है।
अमेरिकी सेंट्रल बैंक अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है तो आने वाले दिनों में सोने की निवेश मांग में और कमी आ सकती है और भाव और नीचे जा सकते हैं, लेकिन ब्याज दरों में अगर किसी तरह का बदलाव नहीं होता है तो सोने में वापस रिकवरी देखने को मिल सकती है।





