खराब क्वॉलिटी के माल की
डिलिवरी के आरोप पर
कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX एक बार फिर
से विवादों में है। एक्सचेंज के एक अधिकारी
ने मीडिया में जानकारी दी है कि
अगस्त वायदा में धनिया की डिलिवरी को
लेकर 1,080 टन का डिफॉल्ट
हुआ है।
अगस्त वायदा के लिए एक्सचेंज पर 6,880 टन धनिया डिलिवरी के लिए लगाया गया था जबकि 5,800 टन की ही डिलिवरी हो पायी है। एक्सचेंज के अधिकारी के मुताबिक धनिया की खराब क्वॉलिटी के जो आरोप लग रहे हैं एक्सचेंज उनकी जांच करेगा। अधिकारी के मुताबिक धनिया की जांच के लिए एक्सचेंज ने एक स्वतंत्र एजेंसी को नियुक्त किया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
धनिया से पहले एक्सचेंज के गोदामों में मिलावटी कपासखल के आरोप भी लगे थे जिसके बारे में एक्सचेंज बुधवार को सफाई दे चुका है। कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX ने उसके गोदामों में रखे कपासखल के स्टॉक की ऑडिटिंग की है और एक्सचेंज के मुताबिक वेयरहाउसों में रखा कपासखल कॉन्ट्रेक्ट स्पेसिफिकेशन के मुताबिक ही है और इसमें राइसब्रान की मिलावट नहीं है।





