देश के सबसे बड़े ग्वार उत्पादक राज्य राजस्थान के जिन क्षेत्रों में अगस्त के दौरान ग्वार की खेती हुई है उनमें अगर अगले 10 दिन तक बरसात नहीं होती है तो ग्वार की पैदावार घटने की आशंका बढ़ जाएगी, यह कहना है आल इंडिया ग्वारगम मैन्युफेक्चर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गिरधारी लाल शारदा का। उन्होंने मार्केट टाइम्स को फोन पर यह जानकारी दी है।
राजस्थान कृषि विभाग ने इस साल राज्य में ग्वारसीड की पैदावार करीब 12 फीसदी घटने का अनुमान जारी किया है। मार्केट टाइम्स को राजस्थान कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस साल 19.62 लाख टन ग्वारसीड पैदा होने का अनुमान लगाया गया है जबकि 2015-16 के दौरान राज्य में 22.23 लाख टन ग्वारसीड का उत्पादन हुआ है। मार्केट टाइम्स ने ग्वार को लेकर जारी की अपनी रिपोर्ट में राजस्थान में 18 लाख टन ग्वारसीड पैदा होने का अनुमान जारी किया था।
रविवार तक पश्चिमी राजस्थान में बरसात नहीं
राजस्थान में पिछले करीब 12-13 दिन से बरसात नहीं हुई है और मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 3-4 दिन तक बरसात की उम्मीद भी कम ही है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक पश्चिमी राजस्थान में ज्यादातर जगहों पर बरसात की संभावना नहीं है और मौसम साफ रहने का अनुमान है, हालांकि पूर्वी राजस्थान में कुछएक जगहों पर बारिश जरूर हो सकती है।





