सोने के बाजार को दिशा देने वाले अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले विदेशी बाजार में सोने में दायरे के साथ कारोबार हो रहा है, कॉमेक्स पर सोना हल्की तेजी के साथ 1,319 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है। विदेशी बाजार में आई इस बढ़त का असर घरेलू बाजार पर भी दिख सकता है, सोमवार को कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोना 78 रुपये बढ़कर 30,891 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है।
अगर अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है या अगली बैठक के लिए बढ़ोतरी को सुनिश्चित करता है तो इससे अमेरिकी करेंसी डॉलर में मजबूती आ सकती है और साथ में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन ब्याज दरों में अगर किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होती या फिर अगली बैठक के लिए भी बढ़ोतरी के कोई संकेत नहीं मिलते हैं तो सोने की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल सकती है और साथ में अमेरिकी डॉलर में गिरावट बढ़ सकती है।





