अगले हफ्ते अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दरों पर फैसले से पहले आज बैंक ऑफ इंग्लैंड ब्याज दरों पर अपना फैसला सुनाएगा जिसका असर सोने की कीमतों पर दिख सकता है, फिलहाल विदेशी बाजार में सोना हल्की बढ़त के साथ 1,328 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है, विदेशी बाजार में आई इस बढ़त का असर घरेलू बाजार पर भी दिख सकता है और कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोना बढ़त के साथ शुरुआत कर सकता है। बुधवार को MCX पर सोना हल्की गिरावट के साथ 31,015 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
आज शाम को अमेरिका से जॉबलेस क्लेम आंकड़े भी जारी होने है, अगर अमेरिका में जॉबलेस क्लेम घटते हैं तो इससे अमेरिकी सेंट्रल बैंक को अगले हफ्ते होने वाली बैठक में ब्याज दरों को बढ़ाने में मदद मिलेगी।





