देश में इस साल सोयाबीन
की फसल के लिए मौसम
अनुकूल है और बुआई
अच्छी होने की वजह से
इस साल सोयाबीन का बंपर उत्पादन
होने का अनुमान लगाया
जा रहा है, यह कहना है
इंदौर स्थित सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ
वी एस भाटिया का।
मार्केट टाइम्स को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वी एस भाटिया ने बताया कि इस साल हर हाल में देश का सोयाबीन उत्पादन 120 लाख टन तक पहुंच सकता है जबकि पिछले साल देश में सिर्फ 86 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हो पाया था। यानि पिछल साल के मुकाबले इस साल देश में सोयाबीन उत्पादन करीब 51 फीसदी बढ़ सकता है।
डॉ वी एस भाटिया के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस साल भले ही सोयाबीन की खेती कुछ कम हुई है लेकिन पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है, ऐसे में मध्य प्रदेश का उत्पादन 60 लाख टन को पार कर सकता है, महाराष्ट्र में इस साल उत्पादन 45 लाख टन के पार जाने का अनुमान लगाया गया है जबकि राजस्थान में करीब 15 लाख टन का उत्पादन अनुमानित है। इनके अलावा गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी इस साल अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
हालांकि उन्होंने यह भी बताया की मध्य प्रदेश में कुछएक सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में इस साल ज्यादा बरसात हुई जिस वजह से करीब 4-5 लाख हेक्टेयर में फसल प्रभावित हुई है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में ज्यादा फसल इसकी भरपायी कर सकती है। महाराष्ट्र में इस साल किसी भी जगह पर फसल को लेकर चिंता नहीं है जबकि राजस्थान में बीते करीब 20 दिन से बरसात नहीं होने की वजह से फसल को लेकर कुछ आशंका बढ़ी है।





