दुनियाभर
पाम ऑयल के सबसे बड़े उत्पादक देश इंडोनेशिया में 2016-1 7 सीजन के दौरान पाम
ऑयल का उत्पादन
अनुमान से कुछ कम
रह सकता है साथ में
खपत रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने की
संभावना है, इसके अलावा निर्यात में भी कमी आ
सकती है । यह
कहना है इंडोनेशिया में
स्थइत अमेरिकी कृषि विभाग यानि USDA के ब्यूरो का
।
USDA ब्यूरो
ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि अलनीनो
की वजह से पड़े सूखे
के कारण पाम ऑयल के उत्पादन को लेकर पहले
जो अनुमान लगाया जा रहा है
असल में उत्पादन उससे कम रह सकता
है । ताजा रिपोर्ट
में ब्यूरो ने 2015- 16 के लिए उत्पादन
अनुमान को 10 लाख टन
घटाकर 3 20 लाख टन और अगले
सीजन यानि 2016-1 7 के लिए उत्पादन
अनुमान को 15 लाख टन घटाकर 335 राज्य
टन उत्पादन होने का अनुमान लगाया
है |
कम
उत्पादन की वजह से
इंडोनेशिया में पाम ऑयल निर्यात में भी कमी की
आशंका जताई गई है ।
रियोर्ट के मुताबिक जगाते
सीजन यानि 1016-17 के दौरान इंडोनेशिया
से पाम ऑयल का निर्यात 247.5 लाख टन रह सकता
है जो 2013- 14 यानि 3 साल के बाद सबसे
कम निर्यात होगा ।
हालांकि
कम उत्पादन और निर्यात में कमी
के बावजूद अगले सीजन में इंडोनेशिया में पाम ऑयल की खपत रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने का
अनुमान लगाया गया है । रिपोर्ट
के मुताबिक अगले सीजन यानि 2016-17 के दौरान इंडोनेशिया
में पाम ऑयल की घरेलू खपत 96.2 0 लाख टन तक पहुंच
सकती है जो अबतक
की सबसे अधिक सालाना खपत होगी।