गुजरात से पहले राजस्थान और हरियाणा में भी इस साल ग्वार की बुआई में भारी गिरावट देखी गई है, दरअसल सभी प्रमुख ग्वार उत्पादक राज्यों में किसान इस साल ग्वार को छोड़ दूसरी फसलों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, गुजरात और राजस्थान में तो किसानों ने ग्वार की जगह दलहन की खेती पर ज्यादा जोर दिया है।
गुजरात में ग्वार बुआई का सीजन आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है और आने वाले दिनों में इसकी बुआई में बहुत ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद कम है। देशभर में इस साल सबसे कम बरसात गुजरात में ही हुई है।