दुनियाभर में बेस मेटल्स के सबसे बड़े
कंज्यूमर चीन में जुलाई के दौरान इंडस्ट्रियल
प्रोडक्शन में आई कमी और
रिटेल सेल में गिरावट की वजह से
बेस मेटल्स की मांग प्रभावित
होने की आशंका है
जिससे इनके भाव पर असर पड़
सकता है।
चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के दौरान चीन में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की ग्रोथ रेट 6 फीसदी दर्ज की गई है जबकि पिछले साल जुलाई में यह 6.2 फीसदी थी। बाजार 6.1 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगा रहा था, यानि आंकड़े बाजार के अनुमान से भी कम है और पिछल साल के मुकाबले भी कम हैं।
हालांकि आंकड़ों की तुलना जून की ग्रोथ से की जाए तो इसमें हल्की रिकवरी जरूर है, जून के मुकाबले जुलाई में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की ग्रोथ 0.52 फीसदी बढ़ी है।
इसी तरह रिटेल सेल के आंकड़ों का हाल है, जुलाई के दौरान चीन में रिटेल सेल की ग्रोथ 10.2 फीसदी दर्ज की गई है जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 10.6 फीसदी था, इस साल के लिए बाजार 10.5 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगा रहा था।
चीन दुनियाभर में बेस मेटल्स का सबसे बड़ा कंज़्यूमर है, और वहां से आ रहे आर्थिक आंकड़े अब भी सुस्ती का संकेत दे रहे हैं जिससे भविष्य में बेस मेटल्स की मांग प्रभावित हो सकती है और भाव पर दबाव बना रह सकता है।