दुनियाभर मे अमेरिका के
बाद सोयाबीन के दूसरे बड़े
उत्पादक देश ब्राजील ने 2015-16 के लिए सोयाबीन
की पैदावार के अनुमान में
कटौती की है जिस
वजह से मंगलवार को
विदेशी बाजार में सोयाबीन के भाव में
हल्की नरमी देखने को मिली है।
ब्राजील की सरकारी एजेंसी कोनाब के मुताबिक 2015-16 के दौरान वहां पर सोयाबीन का उत्पादन 954.2 लाख
टन होने का अनुमान है, इससे पहले जुलाई में कोनाब ने 955.7 लाख
टन उत्पादन का अनुमान लगाया था। कोनाब के मुताबिक पिछले साल यानि 2014-15 के दौरान ब्राजील में सोयाबीन उत्पादन 962 लाख टन हुआ है, यानि 2014-15 के मुकाबले 2015-16 के दौरान ब्राजील में सोयाबीन उत्पादन करीब 8 लाख टन कम होने का अनुमान है।
ब्राजील में पैदावार के अनुमान में कटौती से मंगलवार को विदेशी बाजार मे सोयाबीन के भाव में कुछ उठाव देखने को मिला है, शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड यानि CBOT पर नवंबर वायदा के लिए सोयाबीन करीब आधा फीसद बढ़त के साथ 9.88 डॉलर प्रति बुशेल के स्तर पर बंद हुआ है। मंगलवार को विदेशी बाजार में सोयाबीन के भाव में आई हल्की बढ़त का असर बुधवार को घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।